Home » सम्मान » अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी/ गायरी समाज का उदयपुर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह दुदा महाराज जी की धूणी मडिग पूरा में संपन्न।

अखिल भारतीय धनगर मेवाड़ा गाडरी/ गायरी समाज का उदयपुर जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह दुदा महाराज जी की धूणी मडिग पूरा में संपन्न।

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!अखिल भारतीय गाडरी गायरी समाज जिला उदयपुर का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह रामलाल जी गाडरी झाड़ोल के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंकर जी गाडरी झाड़ोल ने की,विशिष्ट अथिति रतन जी गाडरी चित्तौड़ शंकर जी गादोली कैलाश जी गाडरी सालेरा खुर्द देवीलाल जी झाड़ोल नारायण जी सिहाड़ा सोहन जी कुचौली जी अमरा भगत सेवा समिति अध्यक्ष कालू लाल जी सोहन खेड़ा,दुदा महाराज धुणी पुजारी मांगी लाल जी,धनराज जी भाटोली,कालु लाल गरदाना,केलाश जी मावरा, किशन जी खिमा खेड़ा, केलाश जी मानमथारा, आदि रहे।इस अवसर पर गाडरी समाज की कक्षा 10 वीं प्रथम निलम गाडरी मावली द्वितीय दिव्या गाडर तृतीय साक्षी गाडरी मावली कक्षा 12 वीं में प्रथम रेखा गाडरी मावली द्वितीय दिना गाडरी झाड़ोल मीरा झाड़ोल तृतीय रही। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को 500/नगद एवं डोकोमेन्ट फायल प्राप्त किया गया।250 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही 50 नवनियुक्त राजकीय कर्मचारियों का भी अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में वित्तीय सहयोग करने वाले समस्त भामाशाओं का भी उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सूत्रधार शंकर जेवाना कैलाश गुडली, लालूराम साकरिया खेड़ी, लिम्बाराम बाठेडा, तुलसीराम गादोली,लक्ष्मण गणोली ,लक्ष्मीलाल नवाणिया, पवन झाड़ोल ,मोहन छोटा गुडा के सानिध्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की संपूर्ण कवरेज मीडिया प्रभारी भंवर गादोली रामलाल कानोड़ कालूराम करसाना ने की।जिला अध्यक्ष शंकर जी झाड़ोल ने जल्द ही छात्रावास के निर्माण हेतु जमीन आवंटन करवाने एवं छात्रावास बनाने का आश्वासन दिया जिस पर संपूर्ण सभा ने ताली बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शंकर लाल गाडरी जेवाना एवं बाबरमल गाडरी ईडाणा ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?