






मावली, 10 जून, मंगलवार। मावली के पीएम श्री विद्यालय मावली जं. में ब्लॉक स्तरीय चयनित 112 विशेष व्यक्तियों को उपकरण वितरण किए गए।
मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!उपखण्ड स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ लोकसभा सांसद सीपी जोशी थे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाड़िया ने की ।
विशिष्ट अतिथियों में पुष्कर तेली जिलाध्यक्ष देहात उदयपुर, कृष्ण गोपाल पालीवाल, नरेंद्र सिंह आसोलिया जिला संयोजक ,रोशन लाल सुथार विधानसभा संयोजक, कैलाश गाडरी मण्डल अध्यक्ष मावली, जीवन सिंह मण्डल अध्यक्ष डबोक, पप्पू सिंह मण्डल अध्यक्ष घासा, नितिन सेठिया मण्डल अध्यक्ष फतहनगर, राकेश खटवड़, पिंटू जोशी सह संयोजक, पूर्व चेयरमैन न. पा. मावली हेमेन्द्र जाट सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
डॉ. गिरिश भटनागर ,संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उदयपुर, भंवर लाल मीणा, तहसीलदार मावली , विकास अधिकारी मावली शैलैन्द्र पी खींची, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, बजरंग मीणा सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मावली, प्रवीण पानेरी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गोगुन्दा, प्रधानाचार्य मावली कैलाश मेघवाल सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
सांसद सीपी जोशी ने अपने उदबोधन में मावली क्षेत्र में विकास के नये लक्ष्य बताए ।
बागोलिया के बाद नये तालाबों को जोड़ने का एवं समस्त क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करते हुए मावली की प्रगति करने की जानकारी दी।
रोशन लाल सुथार ने अतिथियों का स्वागत उदबोधन दिया।
कृष्ण गोपाल पालीवाल ने पिछले वर्षों से आज तक सांसद महोदय द्वारा किये गए विकास के कार्यों की जानकारी दी ।
नितिन सेठिया ने मावली विधानसभा संयोजक रोशन लाल सुथार के जन्म दिवस पर उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
दृष्टि बाद्धित विशेष व्यक्तियों को विशेष छड़ी, श्रवण यंत्र, तीन पहिये की साईकिल आदि चौदह लाख रूपये के उपकरण वितरण किए गए।
कृषि उपज मण्डी फतहनगर द्वारा मुख्य मंत्री कृषक साथी योजना के तहत कृषि कार्य करते हुए क्षेत्र के 3 किसानों की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को दो- दो लाख रुपये के चेक दिए गए। संचालन जगदीश चंद्र पालीवाल ने किया।
आभार व्यक्त संयुक्त निदेशक डॉ. गिरिश भटनागर ने किया।