Home » सम्मान » खेरवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ शुभारंभ

खेरवाड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ शुभारंभ 

खेरवाड़ा। कस्बे में लगभग 2 वर्ष पूर्व खुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का सोमवार से शुभारंभ हुआ। इस पद पर नियुक्त अंजना सुखवाल आज खेरवाड़ा आई तथा कार्यालय में बैठकर कार्य को निपटाया। इस अवसर पर सुखवाल ने कहा कि इस कार्यालय के अधीन खेरवाड़ा, मावली, वल्लभनगर, कोटडा विधानसभा क्षेत्र आता है, जो क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी बड़ा है। इस वजह से इस कार्यालय का मुख्यालय उदयपुर में बनाकर समस्त क्षेत्र के कार्य को देखा जा रहा था। अब खेरवाड़ा के अंदर कार्यालय नियमित खुलेगा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल  खेरवाड़ा आएंगी तथा यहां से भी पुलिस प्रशासन के कार्य को देखेंगे, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सुविधा रहेगी व आमजन को लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक राजीव राहर, खेरवाड़ा थाना अधिकारी दलपत सिंह, संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल ,संरक्षक पारस जैन आदि ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर ,पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?