Home » सम्मान » कुरीचंद पटेल झूथरी खड़क चौखला के अध्यक्ष बने

कुरीचंद पटेल झूथरी खड़क चौखला के अध्यक्ष बने

पटेल समाज खड़क चौखला के चुनाव सम्पन्न

धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। पटेल समाज खड़क चौखला के चुनाव रविवार को पटेल समाज भवन में संपन्न हुये। चुनाव प्रभारी कालू राम पटेल,शांति लाल पटेल,रमेश पटेल,निरंजन पटेल,रामलाल पटेल ने  चुनाव की प्रक्रिया प्रातः 9 बजे प्रारंभ की। प्रक्रिया में सबसे पहले चुनाव आवेदन किया गया। जिसमें कुरीलाल पटेल झुथरी, गौतमलाल पटेल थाणा,भीखा लाल पटेल सारोली ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया गया। आवेदन के पश्चात् आवेदन उठाने का समय दिया गया। आवेदन उठाने के समय के बाद तीनों प्रत्याशियों को अपना अपना घोषणा पत्र समाजजन के सामने रखने के लिए आमंत्रित किया गया। तीनों प्रत्याशियों घोषणा पत्र पढ़ने के बाद युवा संगठन के रमेश पटेल ने युवाओं की मांगों को रखा गया।  चुनाव में 42 गावो की 4 शाखाओं के सदस्यों ने मतदान किया। चार शाखाओं में 334 मतदाताओं में से 320 मत गिरे। 4 बजे मतदान पूर्ण होने के बाद सदन के सामने ही मतगणना की गई। जिसमें कुरी चन्द पटेल को 131,भीखा लाल पटेल को 101,गौतम लाल पटेल को 85 व 3 मत निरस्त हुए। 131 मतों से कुरी चन्द पटेल झुथरी को  विजय घोषित किया गया। सदन के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष को शुभकामना दी गईं । वहीं समाज के युवा वर्ग ने अध्यक्ष कुरी चन्द पटेल को टिफिन भेट करके कहा कि समाज की सेवा के लिए अपना भोजन स्वयं घर से करके आने का सभी सदस्यों को संदेश दिया गया। वहीं अध्यक्ष ने समाज की नियमावली बनाकर गांव गांव जाकर बैठक लेकर नियमावली को बताया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि 15 सदस्यों का मंत्रिमंडल बनाया जायेगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?