






मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के देवाली गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर रहते हुए भामाशाह शिक्षक उपेन्द्र कुमार मीणा ने विद्यालय में शिक्षक की भूमिका के साथ साथ विद्यालय में विकास के काम करवाया। पानी की टंकी सो पेड़ पौधे और बालक बालिकाओं के लिए स्टेशनरी सामग्री ग्रामीणों के दुख दर्द में काम आना इसी क्रम में मीणा प्रधानाध्यापक सेवानिवृत होने पर गांव के ही धर्मेंद्र सिंह ने आयोजित सेवानिवृत्त कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि इन्होंने शिक्षक के साथ साथ गांव,स्कूल सहित सरपंच की तरह हमारे विकास कार्यों में आगे रहे। तथा उपेन्द्र कुमार मीणा ने विद्यालय में इनकी नियुक्ति हुई तब एक पेड़ भी लगाया जो आज बड़ा होकर सबको छाया भी दे रहा है। शिक्षक को घोड़े पर विदाई गांव देवाली से उनके निवास स्थान डबोक निवास स्थान तक पहुंचाया गया विदाई समारोह में मुख्य अतिथि विधायक पुष्कर लाल डांगी मांगी लाल मेघवाल गौरी लाल बंजारा सी आर पुष्कर लाल डांगी देवी लाल डांगी महेन्द्र सिंह श्यामलाल आमेटा राजेंद्र सिंह सारंग देवत सुरेश कुमार देशबंधु नरेंद्र कुमार आमेटा अर्जुन सिंह झाला राधामोहन पालीवाल विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं अतिथि समस्त ग्रामीण के वरिष्ठ नागरिक माताएं एवं बहनो के साथ विद्यालय परिवार उपस्थित रहा !