Home » सम्मान » 16 खेड़ा नागदा ब्राह्मण समाज गिरवा मंडली की बैठक संपन्न

16 खेड़ा नागदा ब्राह्मण समाज गिरवा मंडली की  बैठक संपन्न

जमनाशंकर अध्यक्ष, अशोक महामंत्री और रामचन्द्र  निर्विरोध उपाध्यक्ष  निर्वाचित

उदयपुर  6 अप्रैल। 16 खेड़ा नागदा ब्राह्मण समाज गिरवा मंडली की  बैठक पुँजवाती माता जी मंदिर में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता वेणिराम ने की । पूर्व अध्यक्ष प्रभुलाल ने अपने विचार व्यक्त किए  कोषाध्यक्ष ने बीते साल के हिसाब का ब्योरा दिया । इस अवसर पर गिरवा मडली का चुनाव कराया गया जिस में सर्व समिति से निर्विरोध अध्यक्ष  जमनाशंकर  पुंजावटी और महामंत्री  अशोक नागदा रकमपुरा और उपाध्यक्ष  रामचन्द्र  लकड़वास को बनाया गया गिरवा मंडली के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?