




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!ग्राम पंचायतलोपड़ा के अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़िया मावली में पांचवी कक्षा के बालक बालिकाओं को विदाई दी गई स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान फूल सिंह राजपूत ने बताया कि सत्र 2024 और 25 के छात्र छात्रों को विदाई दी गई और बालक बालिकाओं को परीक्षा के बारे में अवगत कराया गया ! इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल खटीक मांगीलाल डांगी राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र मीणा बुद्धाराम गुर्जर सुमन प्रजापत छात्र अध्यापक सागर मीणा दीपेश सेन अक्षत मीणा आदि मौजूद थे !