





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती मावली में पांचवी कक्षा के बालक बालिकाओं को विदाई दी गई ! स्थानीय विद्यालय के अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि संस्था प्रधान शबाना यासमीन के परिवार वालों के द्वारा सभी बच्चों को पेन पेंसिल एवं परीक्षा संबंधी सामग्री दी गई ! इस दौरान फरार मोहम्मद अहमद जिया रफीक मोहम्मद सना यासमीन ऐना यासमीन नाजिया यास्मीन देवीलाल बंजारा कोमल बंजारा पायल बंजारा आदि मौजूद थे !