




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला कोषाध्यक्ष एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमली के प्रधानाचार्य शिव किशोर आमेटा की सफल सेवानिवृति के अवसर पर संगठन की ओर से पाग, शॉल , तिलक माल्यार्पण, उपरणा ओढ़ा कर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष धुली राम डांगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छी राम गुर्जर, जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार मीणा, जिला सभा अध्यक्ष कमल डांगी, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण लाल पालीवाल, शहर जिला अध्यक्ष राजेश जी , मावली ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल खटीक, ब्लॉक महामंत्री राधा मोहन पालीवाल, मीडिया प्रभारी सुरेश मीणा, नरेन्द्र आमेटा , झाड़ोल ब्लॉक से नारायण जी डूंगरी, सुरेश व्यास एवं अन्य मौजूद रहे।