







मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा के राजकीय उच्च माध्यमिक से सेवानिवृत्ति संजय बडाला के होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विधायक पुष्कर लाल डांगी अध्यक्षता संजय बडाला विशिष्ट अतिथि समाजसेवी छोगा लाल जाट सरवन सिंह राजपूत घनश्याम नाथ भूपेंद्रनाथ राजेंद्र कुमार गोखरू कुलदीप सिंह चुंडावत श्याम लाल आमेटा अशोक कुमार वैष्णव धुली राम डांगी प्रकाश चंद्र चौधरी सुरेश देशबंधु उमेश महेश्वरी प्रदीप सिंह नेगी खेमराज करेला उपेन्द्र जाट प्रभु लाल जाट सुनील जोशी ओम प्रकाश मेघवाल आदि अतिथि उपस्थित रहे सर्वप्रथम मां शारदे का दीप प्रचलन पुष्प माला अर्पित की गई सभी अतिथियों का कुमकुम से तिलक माला मेवाड़ी पगड़ी उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया सभी अतिथियों ग्राम के प्रभुत्व गण बड़े बुजुर्ग और शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त सेवानिवृत होने वाले संजय बडाला द्वारा किया गया सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया की प्रधानाचार्य संजय बडाला ने सर्वप्रथम शिक्षक पद पर सेवा दी सालेरा कला कुंभलगढ़ गुरु गोविंद सिंह स्कूल उदयपुर फ़तेह स्कूल लसाडिया 7 वर्षों की सेवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचडा में सेवा देते हुए सेवानिवृत हुए इन्होंने राजकीय 35 वर्षों तक सेवा देने के उपरांत सभी पियो स्टाफ शिक्षक संगठन के पदाधिकारी नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे सभी का आभार व्यक्त किया गया और इनके द्वारा 7 वर्षों में दसवीं बारहवीं कक्षा का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रखा और विद्यालय की भौतिक संसाधन का कार्य भी किया गया विद्यालय के समस्त बालक बालिकाएं के आंखों से आंसू रुके नहीं रोते-रोते अलविदा कहकर सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य बडाला का भी दिल आंखों से आंसू निकाल कर छलक पड़े और रो पड़े अब मैं स्कूल नहीं आऊंगा अब मैं रिटायरमेंट हो गया हूं इस दौरान मैडम डॉक्टर मनीष लोढ़ा वंश चिराग बडाला वंशी सैकड़ो शिक्षक हजारों ग्रामीण बालक बालिकाएं उपस्थित रहे संचालन लहरी लाल जाट द्वारा किया गया l