






मावली( नरेन्द्र त्रिपाठी)!17 मार्च, सोमवार । शिक्षा विभाग मावली ब्लॉक कार्यालय में सेवारत रहे प्रशासनिक अधिकारी करण सिंह राव की पद्दौन्नति संस्थापन अधिकारी के पद पर होने से मावली के गणमान्य लोगों ने विदाई समारोह आयोजन किया ।
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि सनवाड़ प्रधानाचार्य भान सिंह राव, विशिष्ट अतिथि घनश्याम लाल पुजारी थे ।
अध्यक्षता प्रमोद कुमार सुथार ने की ।
अतिथियों ने श्री नाथजी की छवि को माला एवं पुष्प अर्पित किये।
अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन गौरव त्रिवेदी, शांति लाल मीणा, महेश विजयवर्गिय ,प्रकाश चंद्र चौधरी ने तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर किया स्वागत अभिनन्दन।
मावली ब्लॉक कार्यालय में करण सिंह राव की सेवाओं एवं आपसी समन्वय की सभी संभागियों ने प्रशंसा की।
अपने विचार व्यक्त करने वालों में पंकज जोशी, सुरेश देश बंधु, भान सिंह राव, घन श्याम लाल पुजारी, प्रमोद कुमार सुथार, प्रकाश चंद्र चौधरी, चुन्नी लाल अहीर, आशीष कुमावत, चंद्र शैखर चौधरी,एवं राधेश्याम नांदीवाल थे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश देशबंधु ने किया।
विदा होने वाले राव को तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर,श्री फल भेंट कर, विदा किया गया।
स्थानीय ब्लॉक कार्यालय स्टाफ, शिक्षक संघों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक एवं मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
विदाई के समय उपस्थित नागरिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों में घनश्याम लाल पुजारी, भान सिंह राव, प्रमोद कुमार सुथार, प्रकाश चंद्र चौधरी, आशीष कुमावत, सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, चुन्नी लाल अहीर, पंकज जाट, राधेश्याम नांदीवाल, शान्ति लाल मीणा, महेश विजयवर्गिय, सुरेश देशबंधु, सतीश झा, गौरव त्रिवेदी, चंद्र शेखर चौधरी, प्रभू लाल जाट, रामरतन कोठारी, विजेश पालीवाल, हिरा लाल, कमल सिंह, कैलाश प्रजापत, शंकर लाल, महेंद्र सिंह, दिपक सैन, रमेश बड़गुर्जर आदि थे।
मार्च माह में सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक महेश विजयवर्गिय का ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों , अतिथियों व संभागियों ने किया स्वागत अभिनन्दन।