Home » सम्मान » वायती बारोट समाज ने किया सांसद रावत का अभिनंदन

वायती बारोट समाज ने किया सांसद रावत का अभिनंदन 

सांसद रावत का अभिनंदन करते समाजजन।

सरकार समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी

खेरवाड़ा। धरणेन्द्र जैन। उपखंड क्षेत्र की वायती बारोट समाज ने उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्नालाल रावत का खेरवाड़ा आगमन पर समाज की ओर से स्वागत अभिनंदन किया। वायती बारोट समाज को तकनीकी गलती की वजह से पूर्व के कांग्रेस शासन में अनुसूचित जाति से हटाकर राजस्व रिकॉर्ड में ओबीसी मुस्लिम वर्ग में दर्ज कर लिया गया था । जिसका समाज जन लंबे समय से विरोध कर रहे थे, क्योंकि राजस्व रिकॉर्ड में मुस्लिम ओबीसी दर्ज होने से उनके जाति प्रमाण पत्र भी मुस्लिम ओबीसी के नाम से बनने लगे थे। जबकि उक्त समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है। समाज जनों ने राजस्व रिकॉर्ड में हुई गलती को सुधार करने के लिए लंबे समय से प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली । उन्होंने अपनी समस्या को सांसद डॉक्टर रावत के समक्ष रखा ,रावत ने विषय की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार से राजस्व रिकॉर्ड में हुई गलती का शुद्धिकरण करा पुनः मूल जाति ढोली की उपजाति वायती बारोट को अनुसूचित जाति हिंदू वर्ग में दर्ज करवाने  के आदेश जारी कराये। बड़ी संख्या में वायती बारोट समाज के लोग खेरवाड़ा पहुंचे तथा  सांसद डॉक्टर रावत, पूर्व विधायक नानालाल आहारी ,पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन एवं विमल कोठारी का साफा बंधवाकर, ऊपरणा ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद रावत ने कहा कि राज्य सरकार समाज के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, वायती बारोट समाज के उपाध्यक्ष रतनलाल बारोट, संरक्षक गट्टू लाल बारोट, तेज प्रकाश बारोट, कांतिलाल , कोदर लाल बारोट, शांतिलाल, हीरालाल, रमेश चंद्र, नारायण लाल, बाबूलाल बारोट, नरेश कुमार, लक्ष्मी देवी बारोट, गंगा देवी, रंजना देवी सहित खड़क तथा उपखंड खेरवाड़ा ,नयागांव ,ऋषभदेव, बिछीवाड़ा क्षेत्र के  बारोठ समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन बाबूलाल बारोट ने किया तथा आभार गट्टू लाल बारोट ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?