Home » सम्मान » संगीतमय सुंदरकाण्ड के पश्चात् 12 कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई।

संगीतमय सुंदरकाण्ड के पश्चात् 12 कक्षा के विद्यार्थियों को दी विदाई।



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!खेमपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमपुर में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का नागरिक अभिनंदन और विदाई समारोह रखा गया!इस अवसर पर रामा दल मावली के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया! सुंदरकांड के पाठी के रूप में महेश शर्मा,दिनेश चंद्र व्यास,ओमप्रकाश गुर्जर, कमलेश सुथार और छगन चौधरी एवं राम दल के समस्त भक्त जनों के द्वारा बहुत ही बढ़िया और सुंदर सुंदरकांड का आयोजन किया,!
अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान जगदीश चंद्र पालीवाल, रामलाल अहीर,कान सिंह झाला, मंजू रेगर खेमराज डागी,वीरेंद्र सिंह, मेघराज विजेश पालीवाल और स्टाफ के साथियों द्वारा किया गया!
सुंदरकांड के तत्पश्चात विदाई समारोह का आयोजन किया गया! विदाई समारोह की अध्यक्षता आज ही उप प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाले मंजू चौधरी के द्वारा किया गया!मुख्य अतिथि करण सिंह राव, संस्थापन अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय उदयपुर तथा विशिष्ट अतिथि RP सोहनलाल बुनकर, पंकज जोशी,चुन्नीलाल अहीर, कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मावली एवं विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा अध्यक्ष शनि धाम मावली थे!
कक्षा 12 की विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन करते हुए विदा किया गया!
समारोह के अंत में कृष्ण भोग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों को भोजन करवाया गया!समारोह का संचालन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जगदीश चंद्र पालीवाल के द्वारा किया गया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?