Home » सम्मान » 11वाँ अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह 9 को

11वाँ अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह 9 को


एमएलएसयू के स्वामी विवेकानन्द सभागार में होगा आयोजन ,राष्ट्रीय जनजाति आयोग अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

उदयपुर, 8 फरवरी। श्री मेवाड़ वागड़ मालवा जनजाति विकास संस्थान के तत्वावधान में 11वां अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव सम्मान समारोह 9 फरवरी (रविवार) को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह तथा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्रालय के राज्यमंत्री दुर्गादास उइके होंगे।
आयोजन में 600 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इसमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, सिरोही, सलुम्बर एवं चितौड़गढ़ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं का निखार करने वाले सर्व समाज के 55 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। समारोह में आयोजन का सबसे बड़ा पुरस्कार श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार श्री निलेश चरपोटा, जिला-बाँसवाड़ा को टेनेसी विश्वविद्यालय, नॉक्सविले, संयुक्त राज्य अमेरिका, केमिकल इंजीनियरिंग (पॉलिमर) विषय में पीएचडी उपाधि एवं उसी विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पदस्थापित होने पर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में 18 प्रतिभाओं को ’आदि कवि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार’ दिया जाएगा। जिन्होंने, विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में स्वर्ण पदक/पीएच.डी. डिग्री प्राप्त की। अखिल भारतीय या राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित सेवाओं में चयनित 83 प्रतिभाओं को मेवाड़ वीर राणा पूंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, मेडिकल, प्रबन्धन, इंजीनियरिंग आदि से सम्बन्धित प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने वाली 198 प्रतिभाओं को वीर बालक एकलव्य प्रतिभा पुरस्कार, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर 171 प्रतिभाओं को शहीद वीर बाला काली बाई प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शहीद नानकजी भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार में 55 समाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने अंचल के विभिन्न जिलों में प्रेरक सामाजिक कार्य किये हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी रहने वाले तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतिष्ठित खेल स्पर्धा में पदक प्राप्त करने वाली खेल प्रतिभाओं को पद्मश्री धनुर्धर श्री लिम्बाराम खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की वार्षिक स्मारिका “उड़ान-एक प्रेरणा“ का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवाओं के कैरियर कॉसलिंग संस्थान की ओर से तैयार की गई “गौरव की राहें“ डोक्यूमेन्टरी फिल्म का प्रदर्शन किया जायगा।
समारोह में विशिष्ट अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा, एमएलएसयू की कुलपति प्रोफेसर सुनिता मिश्रा, पूर्व जिला जल एवं सलाहकार श्री प्रकाशसिंह उइके, राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद व संस्थान के केंद्रीय संयोजक डॉ. मन्नालाल रावत, संस्थान के संस्थापक श्री रघुवीर सिंह मीणा सहित क्षेत्र के विधायक, पूर्व सांसदगण/विधायकगण, पूर्व कुलपति, जनजाति विश्वविद्यालय अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय संयोजक एवं सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?