



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! भगवान महावीर के 2550 निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में दिसंबर 2025 में आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता प्रभु महावीर का जीवन एवं उपदेश प्र का परिणाम घोषित किया गया उदयपुर संभाग के आयोजन सचिव अभिषेक जैन ने बताया की प्राथमिक स्तर पर झालावाड़ संत सुधा सागर पब्लिक स्कूल खानपुर के कृतिका नागर और माध्यमिक स्तर पर फलोदी के गुरुकुलम विद्यालय की देशना जैन को तीन तीन लाख के पुरस्कार दिया जाएगा राज्य स्तरीय द्वितीय पुरस्कार माध्यमिक में राजसमंद के मुंडोत के आर के उच्च माध्यमिक विद्यालय के निखिल जाट और प्राथमिक स्तर पर सांचौर के गायत्री विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की कुलदीप गर्ग को एक-एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा अध्यात्म परिवार के उदयपुर संभाग के संयोजक संजय बडाला ने बताया की माध्यमिक स्तर पर जिले में मेरिट मेंआने वाले सभी को ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा उदयपुर के माध्यमिक स्तर पर मेरिट में आने वाले उदयपुर के सेंट एंथोनीज़ स्कूल बलीचा की दीक्षिका आहारी राजसमंद की मनस्वी सुथार श्री दीप चंद पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय उपली ऑर्डर, सलूंबर,झल्लारा के महात्मा गांधी विद्यालय खोलड़ी के हिमांशु सुथार को माध्यमिक स्तर पर 10000 का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं प्राथमिक स्तर पर उदयपुर के सराड़ा की स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय की जय लोहार और भीम के मॉडर्न राज पब्लिक स्कूल के भव्य चावत को दस दस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा 16 फरवरी,2025 को हिंडौन सिटी में श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हिंडौन सिटी में राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा के द्वारा सभी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे राज्य आयोजक मनीष जैन ने बताया कि दिसंबर माह में आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में राजस्थान के समस्त राजकीय तथा गैर राजकीय विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया था इस संबंध में शिक्षा निदेशक माध्यमिक आशीष मोदी द्वारा भी एक पत्र जारी किया गया था ,सभी पुरस्कार भंसाली इंजीनियर पॉलीमर के प्रबंध निदेशक बाबूलाल मिश्रीमल भगा जी भंसाली परिवार द्वारा दिए जायेंगे!