Home » सम्मान » जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान संभाग की कार्यकारिणी में वरिष्ठ मार्गदर्शक बने समरथ लाल बडालमिया !

जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान संभाग की कार्यकारिणी में वरिष्ठ मार्गदर्शक बने समरथ लाल बडालमिया !

मावली ! अखिल भारतवर्षीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस की कार्यकारिणी में बडालमिया को वरिष्ठ मार्गदर्शक के पद पर मनोनीत किया है कार्यकारिणी के राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष आनंद चपलोत ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मावली उपखंड क्षेत्र के घासा निवासी समरथ लाल बडालमिया को अखिल भारतवर्षीय श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान संभाग की कार्यकारिणी में वरिष्ठ मार्गदर्शक के पद पर मनोनीत किया है इस पर समाजजन में खुशी की लहर है !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?