Home » सम्मान » सीबीईओ कार्यालय द्वारा किया द्वारकेश जोशी का स्वागत अभिनन्दन।

सीबीईओ कार्यालय द्वारा किया द्वारकेश जोशी का स्वागत अभिनन्दन।



मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली ब्लॉक के मोरठ पीईईओ अन्तर्गत गिरधारीपुरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद से द्वारकेश जोशी का आज 31 जनवरी 2025 को राजकीय सेना से 34 वर्ष की गौरवमयी सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की।
मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल थे ।
विशिष्ट अतिथियों में केशव लाल छाजेड़, राजेश चपलोत, कैलाश गाडरी, हेमेन्द्र जाट, पुष्पेन्द्र सिंह झाला, राजेन्द्र सिंह सारंगदेवोत, भान सिंह राव,छगन लाल मेघवाल, प्रकाश चौधरी, करण सिंह राव, आशीष कुमावत आदि थे।
  पीईईओ क्षेत्र के अभिभावक, सामुदायिक मुखिया, विद्यार्थी, शिक्षक, एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में
चुन्नी लाल अहीर,पंकज जोशी,   सतीश कुमार झा, गौरव त्रिवेदी, कमलेश त्रिवेदी, भगवत प्रसाद, दिलीप पालीवाल, मंशा पुरी गोस्वामी, योगेश जैन, सुधीर शर्मा, शैलेश कोठारी,चंद्र शैखर,शंकर लाल, सोहन लाल जाट, किशन लाल जाट खेड़ा भानसोल, महेंद्र सिंह, रामरतन कोठारी, उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की स्वागत समिति ने तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर, मेवाड़ी पाघ पहनाकर अभिनन्दन किया।
द्वारकेश जोशी ने 34 वर्ष की राजकीय सेवा में विद्यालय संचालन के साथ, 11 वर्ष बूथ लेवल अधिकारी की सेवाएं प्रदान की ।
जोशी ने11 वर्ष तक ब्लॉक कार्यालय में मीड डे मील के प्रभारी की जिम्मेदारी अदा की ।
द्वारकेश जोशी मूलतः राजसमन्द जिले के कुरज निवासी हैं।
राजकीय सेवा में आने के बाद जोशी ने फतहनगर में निवास करते हुए गौरवमयी सेवाएं प्रदान की गई।
समारोह के पश्चात् समस्त उपस्थित संभागियों ने कृष्ण भोग ग्रहण किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?