Home » सम्मान » बार एसोसिएशन ने ली शपथ, जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

बार एसोसिएशन ने ली शपथ, जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

बार एसोसिएशन वल्लभनगर : चुनाव के 51 दिन बाद बार कार्यकारिणी ने ली शपथ, जिला न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

एक अधिवक्ता को गरीब को न्याय मिले ऐसी पहल करनी चाहिए : गुप्ता

वल्लभनगर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) :- बार एसोसिएशन वल्लभनगर के नवीन कार्यकारिणी का बुधवार को बार सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें जिला एवं सेंशन न्यायाधीश उदयपुर जी.पी. गुप्ता द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत, उपाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, महासचिव बाबूलाल डांगी, सचिव भेरुलाल रावत, कोषाध्यक्ष योगेश माली, पुस्तकालय सचिव ललिता मेनारिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि जिला एव सेंशन न्यायाधीश उदयपुर जी. पी. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने में न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा गरीब को न्याय मिले ऐसी पहल करने को कहा साथ ही अधिवक्ताओं को नई टेक्नोलॉजी के साथ लैपटॉप व कंप्यूटर ऑपरेट करना आना चाहिए जिससे अधिवक्ता घर बैठे ही कई सारे कार्य अदालत कार्य भी कर सके जिससे भविष्य में होने वाली वर्चुअल सुनवाई की प्रकिया को आगे बढ़ाया जा सके। रहीम के दोहे में गरीब को न्याय के लिए परिभाषित किया एवं वल्लभनगर में एनआई कोर्ट की मांग को जायज बताया। साथ ही एडीजे राहुल चौधरी, एसीजेएम वल्लभनगर प्रेम गढ़वाल, उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र बी. पाटीदार ने अपने विचार प्रकट किए।
               शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सेंशन न्यायाधीश उदयपुर जी.पी. गुप्ता थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर प्रेम गढ़वाल ने की, विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में एडीजे मावली राहुल चौधरी, उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार वल्लभनगर नरेंद्र चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पन्नालाल मारू, बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, महासचिव बाबूलाल डांगी, उदयपुर बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, पूर्व बार अध्यक्ष उदयपुर भरत जोशी, मावली अध्यक्ष सुशील कुमार ओस्तवाल, भींडर बार अध्यक्ष लक्ष्मणगिरी गोस्वामी, महासचिव सुशील कुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौबीसा, कानोड़ बार अध्यक्ष भगवतीलाल जैन, पूर्व बार अध्यक्ष उदयपुर राकेश मोगरा थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गजेंद्र ओस्तवाल, कृष्णा मेनारिया ने किया। बार अध्यक्ष पद पर तीसरी बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत को शपथ दिलाई गई।
       कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित के साथ हुई। सभी मंचासीन अतिथियों का बार कार्यकारिणी द्वारा मोटडा, तिलक एवं उपरणा से स्वागत, अभिनंदन किया। साथ ही उदयपुर, मावली, भींडर एवं कानोड़ के अधिवक्ताओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पन्नालाल मारू द्वारा दिया गया। साथ ही वल्लभनगर बार कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। अंत में आभार एवं धन्यवाद बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत ने दिया। साथ ही सांगावत ने वल्लभनगर में एनआई कोर्ट, एडीजे न्यायालय एवं अधिवक्ताओं के लिए चेम्बर की मांग की।समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पन्नालाल मारू, डालचंद पोखरना, उदयपुर बार उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, पूर्व बार अध्यक्ष मावली संपत सामोता, मावली बार उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, मिथिलेश बापना, विजय ओस्तवाल, अजित प्रसाद नीमडिया, रमेश बडाला, बार अध्यक्ष रमेशचंद्र सांगावत, पूर्व बार अध्यक्ष मुकेश मेनारिया, महासचिव बाबूलाल डांगी, धनराज डांगी, उपाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, भगवान मेनारिया, वित्त सचिव योगेंद्र माली, मुकेश गोपावत, ललित जैन, पूरण जैन, पूर्व महासचिव दुर्गेश मेनारिया, कन्हैयालाल डांगी, गजेंद्रकुमार ओस्तवाल, पुष्पेंद्रसिंह राणावत, भूपेंद्र कुमार मेनारिया, अभिमन्यु जाट, पुस्तकालय सचिव ललिता गोपावत, सचिव भेरूलाल रावत, फतेहलाल गाडरी, विकास ओस्तवाल, नारायण गाडरी, इकबाल मोहम्मद, कपिल टांक, लहरीलाल डांगी, रौनक कोठारी, हेमंत मेनारिया, शरीफ मोहम्मद, श्रवण कुमार पोखरना, राजमल मेनारिया, मकबूल अहमद, राकेश डांगी, सुरेश चंद्र मेनारिया, चंद्रप्रकाश मेघवाल, रौनक कोठारी, नीरज डांगी, दिनेश डांगी, अभिषेक मेनारिया, पवन मेनारिया, कैलाश मेघवाल, सूरज मेनारिया सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?