Home » समाजसेवा » स्व. श्रीमति अमृता कुंवर राणा की स्मृति में 5 वा रक्त दान शिविर मावली में आयोजित हुआ

स्व. श्रीमति अमृता कुंवर राणा की स्मृति में 5 वा रक्त दान शिविर मावली में आयोजित हुआ

मावली, (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली पंचायत समिति में स्व. श्रीमति अमृता कुंवर राणा की स्मृति में भव्य 5 रक्त दान शिविर आयोजित किया गया ! यह आयोजन उनके परिवार के सदस्यो एवम मावली के रक्तदाताओं के सहयोग से संपन्न हुआ , करीब 50 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया !

स्व. श्रीमति अमृता कुंवर राणा की मृत्यु कोरोना काल के समय हो गई थी , ये समाजसेवी और जागरूक महिला थी !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?