Home » सबसे अच्छी खबर » मावली के मोबिन खान ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

मावली के मोबिन खान ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मावली के मोबिन खान ने एक फोन पर दिया अपना ब्लड , मोबिन ने बताया कि आज सुबह महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल उदयपुर से एक अनजान नंबर से ब्लड के लिए फोन आया और बोला की में राजेन्द्र सेन बोल रहा हूं, मेरी मम्मी के पेट में गठान है और ऑपरेशन के लिए A नेगेटिव ब्लड की जरूरत है, किया आप मेरी मम्मी को ब्लड दे सकते हो ,बता दें की A नेगेटिव ब्लड बहुत कम पाया जाता हैं, मोबिन ब्लड देने उदयपुर अस्पताल पहुंचा ,मोबिन खान पूर्व मावली सदर मुंशी खान पठान के पुत्र है और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?