Home » सबसे अच्छी खबर » डाक विभाग का शिविर गादोली में होगा आयोजित !

डाक विभाग का शिविर गादोली में होगा आयोजित !

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!भारतीय डाक विभाग द्वारा माननीय मुख्य डाकपाल जयपुर के निर्देशानुसार आमजन तक डाक विभाग की सभी योजनाएं जिसमें सुकन्या समृद्धि, बचत बैंक, डाक जीवन बीमा एवं आधार संबंधित सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे इस हेतु 22 मई 2025 को ग्राम पंचायत गादोली तहसील मावली में शिविर का आयोजन किया जाएगा , जिससे डाक विभाग द्वारा अपनी सभी योजनाओं को जनमानस को विस्तार से समझायी जायेगी , जिससे सभी को योजनाओ का लाभ मिल सके , इसकी जानकारी उपखंड अधिकारी नाथद्वारा श्री शाहनवाज खान द्वारा दी गई !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?