Home » राज्य की खबरें » मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी ली

परिजनों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

गुजरात के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से भी की चर्चा

जयपुर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने आकस्मिक दुर्घटना में झुलसी  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सोमवार को श्रीमती व्यास के भाई श्री गोप जी एवं भतीजे श्री विवेक शर्मा से फ़ोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को अहमदाबाद स्थित जायड्स अस्पताल के चिकित्सकों से समन्वय बनाकर शीर्षस्तरीय चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री श्री रुशिकेश पटेल से भी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं के बीच श्रीमती व्यास के उपचार की प्रगति और उन्हें उपलब्ध करवाई गई मेडिकल सुविधाओं पर चर्चा हुई।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?