




भीलवाड़ा,( जय प्रकाश शर्मा,बनेड़ा )राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय ) के बेनर तले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर के मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के तत्वावधान में शिक्षा और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर के उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास को मुख्यमंत्री के नाम सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के प्रति राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने की मांग को लेकर उप शाखा क्षेत्र के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से स्थानान्तरण से प्रतिबंध हटाने, पदोन्नति, वेतन विसंगति , रिक्त पदों को भरने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने , सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान देकर के तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया। शिक्षकों समस्याओं का शिघ्र निराकरण किया गया।तो संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में उप शाखा अध्यक्ष वेदप्रकाश पारीक , सभाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, मंत्री भगवान सिंह पडिहार, मुकेश कुमार जोशी, अशोक आचार्य,केलाश कुमावत, महेंद्र सिंह, मनीष पारीक , भेरूलाल गुर्जर,मधु मुन्दडा, साधना रुनवाल, महिमा मिश्रा,रजनी गुप्ता, तरुण सिंह, रिंकेश टेलर, कुसुम शर्मा, रेखा जाट, पुष्पा जाट, कोमल साहू, सहित अन्य जने उपस्थित थे!