Home » भीलवाड़ा » बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय में “नीति से परिवर्तन तक” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ

बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय  में “नीति से परिवर्तन तक” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ

भीलवाड़ा (जय प्रकाश शर्मा)बनेड़ा उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय  में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा के बैनर तले राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने पर “नीति से परिवर्तन तक” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य प्रो. (डॉ.) के. एल. मीणा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) तथा विशिष्ट अतिथि धर्म नारायण वैष्णव, प्रदेश सह प्रचार प्रमुख रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यक्ष महोदय तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता  सिंह ने अपने व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति मात्र एक दस्तावेज नहीं; अपितु एक दूरदर्शी योजना है, जो भारत को ज्ञान आधारित समाज बनाने की दिशा में अग्रसर करती है। यदि इसे सही ढंग से लागू किया जाए तो यह भारत की शिक्षा प्रणाली में गुणवत्ता, समानता, लचीलापन और समावेशन को सुनिश्चित कर सकती है। यह नीति “नीति से परिवर्तन तक” की यात्रा का आरंभ बिंदु है, जहां लक्ष्य केवल डिग्री नहीं; बल्कि ज्ञान, कौशल और मानव मूल्यों से युक्त नागरिकों का निर्माण करना है।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.)  मीणा ने अपने अध्यक्षीय के उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जो सेमेस्टर प्रणाली लागू की गई है, वह छात्रों को विस्तार से अध्ययन करने हेतु प्रेरित करेगी और इस शिक्षा नीति द्वारा विश्वविद्यालय से परीक्षा उत्तीर्ण कर निकले कुशल छात्र विभिन्न रोजगार तो प्राप्त कर ही सकेंगे। साथ ही एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में समाज मैं अपना योगदान दे सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) के बनेडा इकाई सचिव  सुबोध कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई, ज्योति रानी रिठोदिया, मीनाक्षी शर्मा, सीताराम, शिवराज गोठवाल, ऋतुराज टोंग्या, राजकुमार मीणा, अमृतलाल जीनगर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?