Home » भामाशाह » रविन्द्र हेराइस प्रा लि ने दिए गरनाला स्कूल मे 100 सेट फर्नीचर

रविन्द्र हेराइस प्रा लि ने दिए गरनाला स्कूल मे 100 सेट फर्नीचर

भामाशाह प्रेरक शिक्षक सचिन जैन के प्रयासो से बच्चों के चेहरे खिले

खैरवाड़ा । समीपस्थ रा उ मा वि गरनाला मे भामाशाह रविन्द्र हेराइस प्रा लि द्वारा 100 टेबल व स्टूल के सेट विद्यालय मे भेट किये गए। भामाशाह प्रेरक शिक्षक सचिन जैन ने बताया की पिछड़े क्षेत्र के विद्यालयों मे भामाशाह द्वारा भौतिक विकास मे योगदान देना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है। रविन्द्र हेराइस प्रा लि ने अल्प निवेदन पर ही विद्यालय के बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाये है। पीईईओ गरनाला हिमांशु कोठारी ने बताया की विद्यालय विकास के लिए भामाशाह द्वारा दिए जाने वाला योगदान तारीफ़ के काबिल है। पूर्व पीईईओ डॉ. करुण सोमपुरा एवं सरपंच धर्मेंद्र मीणा ने भी भामाशाह को धन्यवाद देते हुए भविष्य मे भी सहयोग करने हेतु निवेदन किया है। भामाशाह प्रेरक शिक्षक सचिन जैन का सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा उपरना और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मोतीलाल अहारी, कमल मीणा, रणजीत मीणा सहित विद्यालय के शिक्षक रविकमल पंडा, कुमुद जैन और विधि जैन के साथ साथ कई अभिभावक उपस्थित रहे। कुछ दिन पूर्व ही रविन्द्र हेराइस प्रा लि द्वारा काकरीमाता विद्यालय मे भी 75 सेट फर्नीचर उपलब्ध करवाये गए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?