




भामाशाह प्रेरक शिक्षक सचिन जैन का रहा योगदान
खेरवाड़ा। यहां रा उ प्रा वि काकरीमाता (गरनाला) मे भामाशाह के सहयोग से 75 सेट (स्टूल एवं टेबल) फर्नीचर रविन्द्र हेराइस प्रा लि से प्राप्त हुए। भामाशाह प्रेरक शिक्षक सचिन जैन ने बताया की विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के कक्षा कक्ष के लिए भामाशाह रविन्द्र हेराईस प्रा लि से फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। जिसे आज 2 जून को विद्यालय मे रखवाया गया है। संस्था प्रधान हीरालाल डामोर ने बताया की काकरीमाता विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पूर्व मे भी ऋषभदेव ब्लॉक के कई विद्यालयों मे 5000 स्वेटर वितरित किये गए है। साथ ही गरनाला विद्यालय के भी बच्चों हेतु 100 सेट फर्नीचर की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।