




खैरवाड़ा। स्वर्गीय मूलचंद जी कलाल नगर सेठ भोमटावाड़ा की छठवीं पुण्यतिथि पर बसेर परिवार समृत देवी पत्नी स्व :मूलचंद जी, मोतीलालजी, प्रकाशजी, मोहनलालजी, जयकुमार, अशोक भंवरालाल पुत्र, प्रेमीला देवी- नगीन जी, कांतादेवी- जितेन्द्र कुमारजी पुत्री दामाद भोमटावाडा की तरफ से आज ग्राम भोमटावाडा में शुद्ध आरओ वाटर कुलर भेट कर उसका उद्घाटन किया। भोमटावाडा परिवार के मुखिया मोतीलाल पटेल ने बताया कि इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण की गई। पटेल का कहना है कि जिस गांव में पले बढ़े कमाया उस गांव में खर्च करना चाहिए। इस अवसर पर समाज सेवी अजयजी, वरिष्ठ नेता आजाद पटेल , भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र कुमार पटेल, वार्डपंच प्रकाश चंद्र,अरुण,पारस,राजेंद्र व सरस्वती विद्यालय के बालक बालिकाएं व स्टाफ उपस्थिति रहे।