Home » भामाशाह » तारावट का शिक्षक बना भामाशाह 5000 रूपये की पीवीसी मेट विद्यालय को भेट की

तारावट का शिक्षक बना भामाशाह 5000 रूपये की पीवीसी मेट विद्यालय को भेट की


भटेवर ( कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा) ! 14 फरवरी। वल्लभनगर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट के स्टॉफ शिक्षक पंकज शर्मा द्वारा विद्यालय में प्रार्थना स्थल हेतु 5000 रूपये की पीवीसी मेट विद्यालय को भेट की । विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था  को ध्यान में रखते हुए पीवीसी मेट विद्यालय के प्रथम सहायक सोहन सिंह भागरोत और स्टॉफ सचिव रामलाल पुष्करणा को भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह शिक्षक पंकज शर्मा को पगड़ी और उपरना धारण करवाकर सम्मानित किया । इस दौरान सुरेंद्र सिंह गुर्जर, संदीप परमार,शिवराम गुर्जर, श्रवण कुमार, भगवती लाल सालवी,मुकेश मेघवाल,विक्रम आसरमा, सुरेश जाट, हरीश मीणा,अनीता डांगी, सुमन मीना, रतन लाल गुर्जर, सहित कई शिक्षक और  विद्यार्थी मौजूद रहे ।  अध्यापक व ज़िला सह सचिव हिन्दुस्तान स्काउट गाइड उदयसिंह गुर्जर ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?