Home » भामाशाह » साकरोदा के विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर।

साकरोदा के विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर।



मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी)! ब्लॉक के निकटवर्ती  साकरोदा विद्यालय में कक्षा 08 तक अध्ययनरत 65 विद्यार्थियों को जैन सोसिअल ग्रुप द्वारा मंगलवार को स्वेटर वितरण किए गए।

संस्थान के संस्थापक हिमांशु मेहता, सचिव दीपक जैन, मंत्री नितेश जैन ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में किए स्वेटर वितरण।

शिक्षक दिगम्बर, नरेश, व हिरा लाल ने अतिथियों के तिलक लगाकर, उपरणा ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम का संचालन कालूराम जाट ने किया।
आभार व्यक्त आरती वर्मा ने किया।
विद्यार्थियों, अतिथियों व विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ।
विद्यालय स्टाफ में सरोज मोड़, शिव कुमार शर्मा, खुश्बू मीणा, सुरेश कश्यप, प्रमोद गुप्ता, पूनम, फरेस्ता, दिगम्बर सिंह, नरेश पालीवाल, हिरा लाल जेवलिया, साधना वाणावत, कालूराम जाट, व आरती वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?