Home » भामाशाह » आचार्य सन्मति सागरजी महाराज का समाधि दिवस पर बच्चों ने की मंगल आरती

आचार्य सन्मति सागरजी महाराज का समाधि दिवस पर बच्चों ने की मंगल आरती



जरूरतमंद लोगों को बांटे राशन सामग्री किट और कंबल

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन, भींडर के तत्वाधान में तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागरजी महाराज का समाधि दिवस मनाया गया । आचार्य सन्मति सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, अर्ध समर्पण कर मंगल आरती की गई । राष्ट्रसंत आचार्य सुनील सागरजी महाराज की मंगल प्रेरणा से आचार्य सन्मति सागर महाराज के समाधि दिवस पर आदिब्रह्मा आदिनाथ फाउंडेशन द्वारा विभिन्न बस्तियों में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट ओर कम्बल वितरण किए गए। साथ ही छोटे बच्चों को बिस्किट पैकेट वितरण किए गए। इस अवसर पर संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार, स्वरूप सिंह राणावत, शैतान सिंह राठौड़, निर्मल रावत , भरत चौबीसा मौजूद थे। राशन सामग्री हेतु सुशील जैन जीरकपुर ने, कम्बल वितरण हेतु मयंक जैन दिल्ली, दीपेश जैन दिल्ली ने ओर बिस्किट पैकेट वितरण हेतु विभोर जैन ,दिल्ली ने ओर  बच्चों को कॉपियां पेन पेंसिल वितरण हेतु विशाल ठोलिया जयपुर ने आर्थिक सहयोग दिया।
अनिल स्वर्णकार ने कहा कि आचार्य सन्मति सागर महाराज महान तपस्वी संत थे उन्होंने तपस्वी जीवन में 9986 निर्जल उपवास किए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?