Home » पंचायतीराज » नयागांव ग्राम विकास अधिकारी संघ के भंवर लाल अध्यक्ष, नीलेश मंत्री

नयागांव ग्राम विकास अधिकारी संघ के भंवर लाल अध्यक्ष, नीलेश मंत्री

खैरवाड़ा। नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत करते सदस्य। फोटो धरणेन्द्र जैन

खैरवाड़ा । राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उप शाखा नयागांव के चुनाव निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार मीणा, पर्यवेक्षक कमलेश सेन के पर्यवेक्षण मैं सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। जिसमें अध्यक्ष भंवरलाल डामोर खेरवाड़ा, उपाध्यक्ष प्रथम विनोद असवानी उदयपुर, द्वितीय हितेश अहरी शिशोद, मंत्री नीलेश पटेल रेहटा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश रावल खैरवाड़ा, सक्रिय सदस्य जीवत राम खराड़ी समरुण व दिव्या पटेल खैरवाड़ा, जिला प्रतिनिधि अवधेश मेहता खैरवाड़ा को निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष भंवरलाल डामोर ने में आप सभी की आशा व आकांक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा एवं पूरे नयागांव उपखंड क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी संघ की समस्याओं के सुधार करने को हरसंभव तैयार रहूंगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?