




खैरवाड़ा । राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी 1 अप्रैल को नयागांव उपखंड के राणावाड़ा गांव के दौरे पर आएंगे ।वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ने बताया कि कैबिनेट मंत्री खराडी 1 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 2 बजे उपखंड क्षेत्र के राणावाड़ा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावाड़ा के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे तथा ग्रामीणों की सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मंत्री खराड़ी के साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।