Home » पंचायतीराज » विधायक परमार ने निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया

विधायक परमार ने निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया

खैरवाड़ा। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने आज  उपखण्ड नयागांव की उप तहसील कनबई की ग्राम पंचायत बलीचा के निर्माणाधीन बेड़ा का नाका एनिकट, स्टेट हाईवे 48  चितौडा, कनबई, झांझरी पर निर्माणाधीन पुलों एवं  निर्माणाधीन सडक दराफला झांझरी का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग खेरवाडा के  सहायक अभियन्ता  को निर्देश दिए की निर्माणाधीन बेडा का नाका का कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण करने व ग्राम पंचायत  खेड़ा घाटी के  निर्माणाधीन गामदरा एनिकट का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने  स्टेट हाईवे नम्बर 48 पर निर्माणाधीन पुलों का कार्य गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड खेरवाडा को दिए।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?