




खैरवाड़ा। सलूम्बर जिलें के पंचायत समिति सलूम्बर के ग्राम पंचायत माकङसीमा के अन्तर्गत दो अलग-अलग स्वीकृत कार्य लेकर राशि उठायी गयी है। कार्य स्थल पर भौतिक सत्यापन के दौरान जीवित पौधे सुरक्षित नहीं मिलें है। उक्त कार्य पर 947000/-की राशि के कार्य की स्वीकृति दर्शायी गई है व वर्तमान सामाजिक अंकेक्षण के भौतिक सत्यापन के पूर्व व्यय राशि 156780/-रूपये कार्य ग्राम पंचायत के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य जाम्बुङा माकङसीमा में उक्त कार्य ग्राम पंचायत कार्यकारी एजेंसी के तहत दिनांक 24 अगस्त 2024 को कार्य प्रारम्भ करवाया गया ऑनलाइन दर्शाया गया है जबकि मजदूरों को भुगतान राशि 156780/-रूपये 8 मस्टररोल के तहत कुल कार्य दिवस 871बताया गया है एव कार्य स्थल पर कार्य प्रारम्भ पखवाड़े कि तिथि 16 जुलाई 2024 से 31तक काम प्रारम्भ से पूर्व भुगतान विभिन्न पखवाङो का किया गया दिनांक माह अंकित है। वहीं कार्य दूसरा जो कि ग्राम पंचायत माकङसीमा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्य माकङसीमा कार्य स्वीकृत राशि 947000/रूपये कार्य प्रारम्भ तिथि 24 अगस्त 2024 दर्शाया गया है व्यय राशि 136055/-रुपये खर्च कुल कार्य दिवस 769 व कुल 9मस्टररोल पर पखवाड़े की भुगतान राशि ऑनलाइन प्रदर्शित हुई है ।दोनों कार्य स्थल का भौतिक सत्यापन के दौरान उक्त राशि के कार्य के जीवित सुरक्षित पौधे फ़िलहाल जीवित अवस्था में नहीं पायें गये। इस प्रकार के कार्य की स्वीकृति लेकर कार्य संबंधित वर्क फाइल व अन्य पत्रावली सामाजिक अंकेक्षण टीम को उपलब्ध नहीं हुई है । इस प्रकार से यह भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पीछे सरकार द्वारा समय समय पर कई कार्यक्रम व जागरूक करने के पर्यावरण के लिए जनचेतना के कार्य कागजों में ही भ्रष्टाचार की चरम सीमा राज्य के विभिन्न जिलों के अन्तर्गत जुलाई से सितम्बर तक ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत हरियालो राजस्थान के तहत श्रमिकों को रोजगार के नाम पर कार्य करवाया बताया जाकर लाखों रूपये की राशि का भुगतान उठाकर दुरुपयोग किया जा रहा। धरातल पर जीवित पौधे व समुचित देखभाल की अत्यंत भारी लापरवाही के कारण जवाबदेही टाल-मटोल होती जा रही है ।