



उदयपुर, 17 फरवरी। राजस्थान जनजाति क्षैत्रीय विकास सहकारी संघ लि, (राजससंघ) उदयपुर की 24वीं साधारण सभा बैठक शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे टीआरआई सभागार में आयोजित होगी। राजससंघ के महाप्रबन्धक जितेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता टीएडी आयुक्त व प्रशासन शक्ति सिंह राठौड़ करेंगे। बैठक में राजससंघ के बजट अनुमोदन व अन्य आवश्यक नीतिगत मुद्दो पर निर्णय लिया जाएगा।