



उदयपुर, 16 फरवरी। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सोमवार 17 फरवरी को सुबह 7.55 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से रेडिसन ब्लू होटल आएंगे। वे उदयपुर में बांधों की सुरक्षा विषय पर आयोजित राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम रेडिसन ब्लू होटल में ही करेंगे। मंत्री रावत मंगलवार 18 फरवरी को उदयपुर में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन ‘वाटर विजन 2047‘ विषयक कॉन्फ्रेंस के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।