



उदयपुर, 16 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सोमवार 17 फरवरी की शाम 5.40 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे। वे मंगलवार 18 फरवरी को सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से द अनन्ता रिसोर्ट पहुंचेंगे और वहां अरावली कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों का सम्मेलन 2025 में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा अनन्ता रिसोर्ट से दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।