




दर्शकों ने की पुष्प वर्षा।
ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक किया स्वागत।
पथ संचलन मावली के बाजार एवं मुख्य मार्गो से निकाला गया , महिलाओं, युवाओं,बच्चों, एवं वरिष्ठ नागरिकों ने अपने-अपने निवास के सामने निकलते हुए पथ संचलन करने वाले छात्रों पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया।
आसपास के गाँवों से भी दर्शकों ने पथसंचलन की सराहना की।
वाद्ययंत्र, ढ़ोल, तासे,बांसुरी की ध्वनी के साथ पंक्ति बद्ध अनुशासन के संचलन को देखने के लिए दर्शकों ने अपना अमूल्य समय दिया।
पथ संचलन में संघ के कार्यकर्त्ताओं ने भी भाग लिया !