




गोगुंदा (कांतिलाल मांडोत) ! अपनी बेहतरीन छवि के चलते आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा करने वाले गोगुन्दा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत गोगुन्दा थाना से स्थानांतरण होने के बाद पुलिस थाने में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह पुलिस थाना परिसर में हुआ।विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियो और ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला, पगड़ी पहनाकर और फल भेंट कर घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई।उनका स्वागत किया गया।
पुलिस थाना परिसर से बाईपास चौराहा हनुमानजी मन्दिर तक ढोल नंगाड़ो के साथ धूमधाम से बिन्दोली निकाली गई।कस्बे के सैकड़ो लोग बिन्दोली में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पैंथर का आतंक बढ़ गया था।पैंथर के हमले से लोगो की मौत भी हुई थी।उस दौरान थानाधिकारी सहित पुलिस महकमे ने शानदार व्यवस्था कर पैंथर को रेस्कयू कराने में पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई।एक वर्ष पूर्व थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने गोगुन्दा थाना में पदभार ग्रहण किया था।पदभार ग्रहण करते ही आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का नारा सार्थक करते हुए एक के बाद एक वारदातों का खुलासा किया।थानाधिकारी के एक साल के कार्यकाल में गोगुन्दा में शांतिपूर्ण माहौल रहा। विदाई समारोह के दौरान गोगुन्दा सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।विदाई समारोह के दौरान भावुकतापूर्ण माहौल बन गया था।ग्रामीण एवं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें खमनोर के लिए रवाना किया। उनके उदबोधन में उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व गोगुन्दा थाना में पदभार ग्रहण किया।इस बीच लोगो का स्नेह भरपूर मिला।गोगुन्दा से स्थानांतरित होने के बाद भी जिन लोगो से सम्पर्क है। पुलिस प्रशासन हर समय मार्गदर्शक बने रहने का भी उन्होंने भरोसा जताया।