Home » ताजा खबरें » मावली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक अनिश्चित कालीन अवकाश को लेकर ज्ञापन सोपा !

मावली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक अनिश्चित कालीन अवकाश को लेकर ज्ञापन सोपा !


मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी) ! मावली कस्बे के शनि देव मंदिर पर अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत के ब्लॉक मावली की बैठक आयोजित हुई उसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती मेनारिया अध्यक्षता रेखा गुर्जर विशिष्ट अतिथि रेखा कुंवर सर्वप्रथम भगवान शनि देव को पुष्प माला अर्पित किए गए उसके बाद सभी अतिथियों को माला उपरणा ओढ़ा कर स्वागत अभिनन्दन किया ब्लॉक अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया की  प्रांतीय स्तर का गांधी नगर जयपुर में धरना प्रदर्शन दिनांक 8 जनवरी 2025 को होगा, उसमें ब्लॉक मावली की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकारिणी की सदस्य धरने में उपस्थित होगी उसको लेकर बाल विकास परियोजन कार्यालय मावली में ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सामूहिक अवकाश जो अनिश्चित कालीन अवकाश  दिनांक 8/1/25 को लेकर बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया , राज्य सरकार से हमारी मांगे निम्नानुसार है  की हमें नियमित किया जाए या फिर हमें वेतन 23500 किया जाए  मोबाइल में पोषण ट्रैक्टर में जो पोसाहर दिया जाता है उनकी ई केवाईसी नहीं की जाएगी और बहनों को सेवानिवृत होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 लाख तक राशि दी जाए , पूर्व में जो विभाग द्वारा बीमा की राशि कटौती की गई थी  उसका भुगतान अति शीघ्र करवाया जाए ,कोरोना काल  से पोषाहार पैकिंग की बकाया राशि अति शीघ्र जमा करवाई जाए ,प्रधानमंत्री मातृ योजना की प्रोत्साहन राशि कार्यकर्ताओं की अति शीघ्र उनके खाते में जमा करवाई जाए कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि पोषण ट्रैक्टर का इंसेंटिव मोबाइल रिचार्ज का पैसा भी अति शीघ्र जमा करवाया जाए इस दौरान मावली ब्लॉक के सात सेक्टरों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?