




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा।राज्य के जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को कस्बे में एमबीसी कार्यालय से भाटिया कॉलोनी तक बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंत्री खराड़ी ने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य का विकास करना है तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस दौरान खराड़ी के साथ पूर्व विधायक नानालाल आहारी ,पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ नेता पारस जैन एवं विमल कोठारी, मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी ,पार्षद विक्रांत कोठारी ,संध्या आहारी, देवी लाल पंचाल, नगर अध्यक्ष ओम व्यास सहित बड़ी संख्या में कस्बा वासी उपस्थित थे। प्रारंभ में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर तथा ऊपरना ओढा कर स्वागत किया। आभार पार्षद विक्रांत कोठारी ने ज्ञापित किया।
फोटो सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते मंत्रीखराड़ी