Home » ताजा खबरें » खेरवाड़ा व्यापार महासंघ की बैठक संपन्न

खेरवाड़ा व्यापार महासंघ की बैठक संपन्न 



अधिवेशन तैयारीयों को लेकर समितियां का गठन 

धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। संयुक्त व्यापार महासंघ के 5 जनवरी को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं मोक्ष वाहिनी लोकार्पण समारोह की तैयारी को लेकर महासंघ पदाधिकारी एवं संबंध व्यावसायिक संगठनों के अध्यक्ष महामंत्रियों की संयुक्त बैठक पंचायत सभागार में महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासंघ संरक्षक पारस जैन ने बताया कि 5 जनवरी को होने वाले वार्षिक अधिवेशन एवं मोक्ष वाहिनी लोकार्पण समारोह में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी ,पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर आदि अतिथि उपस्थित रहेंगे। बैठक में भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था, मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं स्वागत समिति आदि का गठन कर सदस्यों को जिम्मेदारियां प्रदान की गई। बैठक को महासंघ अध्यक्ष अमित कलाल, संरक्षक पारस जैन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र कोठारी ,उपाध्यक्ष नरेंद्र पंचोली एवं गुणवंत फढ़िया, मंत्री नरेंद्र नागदा एवं मुकेश कलाल, प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार धरणेन्द्र जैन, संगठन मंत्री प्रेमचंद कलाल, कोषाध्यक्ष हसमुख जैन, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद कोठारी एवं बद्रीनारायण कलाल, कपड़ा और रेडीमेड संघ के आनंद जैन एवं अजय वाधवानी ,कंगन मनिहारी व्यापार संघ के पंकज जैन एवं बाबू भाई साह, ऑटोमोबाइल व्यापार संघ के दीपचंद शर्मा, केमिस्ट व्यापार संघ के पवन जैन, स्टेशनरी व्यापार संघ के ओमप्रसाद व्यास, जनरल व्यापार संघ के अल्पेश जैन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन पारस जैन ने किया तथा आभार अमित कलाल ने ज्ञापित किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?