




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। स्थानीय विधायक डॉ दयाराम परमार ने पंचायत समिति खेरवाडा के उप प्रधान स्व श्री राधेश्याम गर्ग के खेरवाडा निवास पर जाकर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि देने के बाद स्व राधेश्याम गर्ग के शोक संतप्त परिवार वालों से मिलकर उन्हें ढांढस बन्धवाया तथा उनके प्रति संवेदना व्यक्त की। डाक्टर परमार ने ईश्वर से प्रार्थना की कि स्व राधेश्याम गर्ग के परिवार पर जो इतना बढा दु:ख आ पडा है उस दू:ख को भगवान शान्ति देवे तथा स्व राधेश्याम गर्ग की आत्मा को ईश्वर शांति देवे। शत् शत् नमन।