




ईन “पुत्रन” सीस पर वार दिए “सूत” चार
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। वीर बाल दिवस पर भाजपा उदयपुर देहात पर जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में जाकर मत्था टेका और चार साहिबजादो के बलिदान को याद किया ।
ज्ञानी रंगरेज जी द्वारा शबद कीर्तन एवं गुरु वाणी का वाचन का किया गया ।
गुरुद्वारा प्रधान देवेंद्र सिंह पाहवा ने चार साहिबजादो के बलिदान के बारे में बताते हुए कहा की विश्व इतिहास में बाल्यावस्था में शौर्य, साहस और दृढ़ता की ऐसी अद्वितीय अमर वीरगाथा कहीं और नहीं मिलती जिसमें 6 और 8 वर्ष की आयु के छोटे साहिबजादों ने धर्म की रक्षा के लिए स्वयं को शहीद कर दिया। गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की यह शहादत धर्म रक्षा के लिए दी गई शहादत का अभूतपूर्व उदाहरण है। धर्म त्याग करने पर सब कुछ दिए जाने का प्रलोभन या इसे नहीं मानने पर अमानवीय यातनाएं झेलते हुए मृत्यु के विकल्प में से छोटे साहिबजादों ने शहीद हो जाने का ही संकल्प लिया। उन्हें चुनवा देने के लिए उठाई जा रही ‘खूनी दीवार के सामने निडर खड़े दोनों छोटे साहिबजादों ने जपुजी का पाठ करते हुए अपना सर्वस्व राष्ट्र, संस्कृति और धर्म के लिए समर्पित कर दिया। प्रधान ने कहा की सरबंस दानी गुरु गोविंद सिंह जी ने 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर के सात दिनों में अपने चार पुत्रों और माता को देश और धर्म के लिए समर्पित कर दिया था और इसके बाद भी उन्होंने दृढ़ता से कहा-
‘इन पूतन के सीस पर, वार दिए सुत चार।
चार मुए तो क्या हुआ जीवित कई हजार।
जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा आजाद भारत में महान दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह और उनके साहिबजादो के बलिदान के इतिहास को सरकारों द्वारा छुपाया गया ।
पहली बार देश में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुओं और चार साहिब जादो के त्याग की महान परंपरा को स्मरण करने हेतु वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया ।
आज बालको और युवा पीढ़ी को चार साहिबजादो के बलिदान और त्याग की भावना से संस्कारित और पोषित करने की आवश्यकता है।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्वारा जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान को सरोपा साहब भेट कर उनका सम्मान किया गया ।
इस अवसर कार्यक्रम संयोजक गौरव नागर,अशोक मालवीय, प्रदीप रवानी,जिला महामंत्री दीपक शर्मा,आकाश वागरेचा, जिला उपाध्यक्ष शांति लाल जैन ,मोहब्बत सिंह राव,जगदीश खेरलिया,किरण नागोरी समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।