




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध मैं मेघवाल समाज की ओर से खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मेघवाल समाज 52 गांव खड़क क्षेत्र के अध्यक्ष लालू राम मेघवाल के नतृत्वन में समाज जन खेरवाड़ा उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां पर जोरदार प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर नारायण लाला सालवी, लक्ष्मण लाल पछोला, अमृत लाल सालवी ,रूप लाल सालवी, मोहनलाल मेघवाल, शंकर लाल बुनकर, लालचंद पछोला, भूपेंद्र मेघवाल, ईश्वरलाल पछोला , सुनील पछोला सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।