




मावली ! सांवरियाजी ! मध्य प्रदेश जिला रतलाम से मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की 3 वर्षीय बालिका जिसका नाम प्रियंका खराडी पिता राजू खराड़ी गांव खाखरा पाड़ा पुलिस थाना शिवगढ़ जिला रतलाम मध्य प्रदेश जो कल दिनांक 22.12.2024 को रविवार के दिन श्री सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन के दौरान भक्त जनों की भारी भीड़ होने पर प्रियंका खराड़ी अपने माता-पिता से कहीं गुम हो गई जिस पर किसी यात्री द्वारा प्रियंका खराड़ी को पुलिस थाना मंडपिया पर पहुंचाई गई जिस पर थाना अधिकारी शीतल गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस थाना मंडपिया के कांस्टेबल जयदीप शर्मा को प्रियंका के माता-पिता की तलाश हेतु मंदिर परिसर पर कस्बा सांवरिया की तरफ रवाना किया गया जिस पर कांस्टेबल द्वारा पार्किंग में गोवर्धन बस स्टैंड सांवरिया जी व मीरा सर्कल की तरफ काफी तलाश करने के बाद कांस्टेबल ने मंदिर की तरफ मंदिर के अंदर इसके माता-पिता को ढूंढ कर प्रियंका खराड़ी के माता-पिता को पुलिस थाना मंडपिया पर लाकर अपनी बेटी प्रियंका खराड़ी से मिलवाया प्रियंका को देखते ही माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे प्रियंका को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया जिस पर प्रियंका के माता-पिता ने राजस्थान पुलिस व पुलिस थाना मंडपिया का बहुत-बहुत धन्यवाद में आभार व्यक्त किया !