




भारत की छात्रशक्ति में ‘ज्ञान-शील-एकता’ की भावना को प्रज्वलित करने का कार्य #ABVP गत सात दशकों से निरंतर करती आ रही है! अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चित्तौड़ प्रान्त का 60वां प्रान्त अधिवेशन वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की नगरी उदयपुर में 27 से 29 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रान्त से सैकड़ों प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे साथ ही 2000 से ज्यादा प्रान्त के कार्यकर्ता भाग लेंगे उसमें प्रत्येक जिले से एक-एक व्यक्ति को जिला प्रमुख बनाया गया है उसी अन्तर्गत उदयपुर में गजेंद्र सिंह राव को जिला प्रमुख नियुक्त किया है, गजेंद्र सिंह राव वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मावली के छात्रसंघ अध्यक्ष भीं है! गजेंद्र सिंह राव पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उदयपुर जिले में अलग-अलग पदों पर कार्य कर चुके हैं ! संगठन के प्रति उनके कार्य करने की क्षमता को देखते हुए उन्हें जिला प्रमुख की ये जिम्मेदारी दी ही है , जिम्मेदारी मिलने पर छात्रसंघ के सदस्यों में खुशी की लहर छा गई है , राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद के नारे लगाए !