




धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा रविवार को राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार ,भारत रत्न, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कस्बे के पटेल सर्कल स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर परिषद सदस्यों एवं ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की ।इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता की कहानी को पढ़कर ही हम यह कह सकते हैं कि तब 700 से अधिक देसी रियासतों को पटेल ने साम, दाम, दंड और भेद की नीति माध्यम से भारत की एकता के सूत्र में पिरोया था और महान भारत का इतिहास भूगोल जोड़ा था। पूर्व अध्यक्ष पारस जैन ने कहा कि सरदार पटेल ने देश में राष्ट्रवाद लाने तथा देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। देश को एकता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने तथा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को अक्षुण्ण बनाए रखने में सरदार पटेल के योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। इस दौरान परिषद सचिव यशवंत जोशी ,कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सुथार, प्रांतीय पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी जगदीश चौहान, वरिष्ठ सदस्य नरेंद्र नागदा, सुनील राजपुरोहित, महेंद्र पांचाल, उमेश टेलर सहित परिषद सदस्य उपस्थित थे। संचालन यशवंत जोशी ने किया तथा आभार पारस जैन ने ज्ञापित किया ।