




राजसमंद जिले के चारभुजा क्षेत्र में देसूरी की नाल में बड़ा हादसा हुआ , पंजाब मोड पर अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई , इस दर्दनाक हादसे में तीन विद्यार्थियों की हुई दर्दनाक मौत हो गई , ये सभी स्कूल विद्यार्थी आमेट के राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के थे , पूरी बस विद्यार्थी से भरी थी , ये सभी विद्यार्थी पिकनिक मनाने परशुराम महादेव जा रहे थे , हादसे में आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी घायल घायल हो गए , चारभुजा क्षेत्र के देसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची है!