Home » ताजा खबरें » वल्लभनगर बार के तीसरी बार अध्यक्ष बने सांगावत व महासचिव बने बाबुलाल डांगी, निर्विरोध निर्वाचन से हुई चुनाव प्रक्रिया पूर्ण!

वल्लभनगर बार के तीसरी बार अध्यक्ष बने सांगावत व महासचिव बने बाबुलाल डांगी, निर्विरोध निर्वाचन से हुई चुनाव प्रक्रिया पूर्ण!



बार, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के हित लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता वल्लभनगर में एनआई न्यायालय व एडीजे न्यायालय की स्थापना : सांगावत


वल्लभनगर ( कन्हैयालाल मेनारिया) :- बार एसोसिएशन वल्लभनगर की वर्ष 2025 की नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद हेतु 2, उपाध्यक्ष हेतु एक, वित्त सचिव हेतु एक, महासचिव हेतु एक, सचिव हेतु एक एवं पुस्तकालय सचिव हेतु एक नामांकन पत्र दाखिल हुए। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता पन्नालाल मारू, मुकेश कुमार डांगी, भगवान लाल मेनारिया, राजमल मेनारिया ने बताया कि
गुरुवार को नामांकन पत्र की जांच एवं योग्य उम्मीदवार की सूची जारी कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। शुक्रवार को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक था, जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भूपेंद्र कुमार मेनारिया द्वारा अपना नामांकन वापस ले लिया गया, एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन यथावत रहे, जिससे वर्ष 2025 की नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत, उपाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, महासचिव बाबुलाल डांगी, वित्त सचिव योगेंद्र माली, सचिव भेरूलाल रावत एवं पुस्तकालय सचिव ललिता गोपावत के चयन की निर्विरोध निर्वाचन के रूप में घोषणा चुनाव अधिकारी द्वारा की गई। बार की सम्पूर्ण कार्यकारिणी का निर्विरोध रूप से चयन होने पर सभी अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। चुनाव अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मत तरीके से चुनाव पूरा कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
           चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता पन्नालाल मारू, मुकेश कुमार डांगी, भगवान लाल मेनारिया, राजमल मेनारिया ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद बार एसोसिएशन वल्लभनगर की वर्ष 2025 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वित्त सचिव, महासचिव, सचिव एवं पुस्तकालय सचिव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
               अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद का पदभार संभाला, साथ ही महासचिव बाबुलाल डांगी व वित्त सचिव योगेंद्र माली ने भी लगातार तीसरी बार पदभार संभाला। वही शान्तिलाल डांगी ने उपाध्यक्ष, भेरुलाल रावत ने सचिव एवं ललिता गोपावत ने पुस्तकालय सचिव का पद पहली बार संभाला।

इनका कहना है कि :-

        …….नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष रमेश चंद्र सांगावत ने कहा कि बार, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के हित लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता वल्लभनगर में एनआई न्यायालय व एडीजे न्यायालय की मांग रहेगी और दोनो न्यायालयो की स्थापना के लिए पूरा प्रयत्न किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक उदयलाल डांगी द्वारा न्यायालय परिसर में इंटरलॉकिंग के लिए स्वीकृत कराई गई राशि से अविलंब कार्य पूरा करवाया जाएगा, साथ ही अधिवक्ताओं के लिए नवीन चेम्बर की जो प्रक्रिया चल रही है, उसको पूरा कराकर चेम्बर निर्माण का कार्य करवाया जाएगा।
       …….रमेश चंद्र सांगावत, अध्यक्ष, वल्लभनगर बार

      ……बार के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से मिलकर सारे कार्य संपादित किए जाएंगे। साथ ही सभी अधिवक्ताओं, पक्षकारों के हर कार्य के लिए सम्पूर्ण कार्यकारिणी तैयार है।
     ……बाबुलाल डांगी, महासचिव, वल्लभनगर बार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?